Donald Trump Attack: डोनाल्ड ट्रंप ने भगवान को किया याद, कहा- उनकी वजह से हूं जिंदा, हमले के बाद दिया पहला इंटरव्यू
पेंसिल्वेनिया में हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि मैं आज जिंदा हूं, क्योंकि भगवान ऐसा चाहते हैं। डॉक्टरों ने मुझसे कहा कि यह चमत्कार से कम नहीं है। शनिवार की शाम ट्रंप पर एक चुनावी रैली पर 20 वर्षीय लड़के ने तबाड़तोड़ फायरिंग की थी।
एजेंसी, मिल्वौकी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। हमले के बाद ट्रंप ने पहला इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह भगवान की वजह से आज जिंदा है। मुझे तो मर जाना चाहिए था।
ट्रंप रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए मिल्वौकी जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट को हमले के बाद पहला इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि मैं चुनावी रैली को संबोधित कर रहा था। इसी दौरान मुझ पर गोली चली। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि मैंने बिल्कुल सही समय पर और सही अनुपात में सिर घुमाया, जिससे गोली मेरे कान को चीरते हुई निकली। अगर, ऐसा ना होता तो मैं आपके बीच ना बैठा होता।