Diwali से पहले चेहरे पर पाना चाहती हैं गुलाबी निखार, तो इन 5 तरीकों से करें Beetroot Powder का इस्तेमाल
दीवाली आ रही है और हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा खूबसूरत और चमकदार दिखे। ऐसे में महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स के बजाय आप नेचुरल तरीके (Diwali Skin Care) से अपनी त्वचा को निखार सकते हैं। जी हां इस आर्टिकल में हम आपको Beetroot Powder से बनने वाले ऐसे 5 फेस पैक (DIY Face Packs for Diwali) के बारे में बताएंगे जिनसे आप गुलाबी निखार पा सकती हैं।
HIGHLIGHTS
- दीवाली से पहले हर कोई त्वचा पर निखार लाना चाहता है।
- गुलाबी निखार पाने के लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं।
- बीटरूट पाउडर के इस्तेमाल से आप स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं।
बीटरूट पाउडर और मिल्क
चुकंदर का पाउडर और दूध मिलकर आपकी त्वचा को अंदर से निखारते हैं। ये डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को कम करके आपकी त्वचा को एकदम साफ करते हैं। इससे आपकी त्वचा गुलाबी और चमकदार हो जाती है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप एक चम्मच चुकंदर पाउडर में थोड़ी-सी हल्दी और कच्चा दूध मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
बीटरूट पाउडर और मुल्तानी मिट्टी
बीटरूट पाउडर और रोज वाटर
बीटरूट पाउडर और दही
बीटरूट पाउडर और दही दोनों ही त्वचा की देखभाल के लिए बेहद फायदेमंद हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को साफ करता है और डार्क स्पॉट्स को कम करता है। यह चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाता है और त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाता है। चुकंदर का पाउडर भी त्वचा के लिए लाभकारी है। एक प्रभावी फेस पैक बनाने के लिए, एक कटोरे में दो चम्मच दही लें और उसमें एक चम्मच चुकंदर का पाउडर मिलाएं। फिर इसमें थोड़ा सा चुकंदर का रस और गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
बीटरूट पाउडर और राइस फ्लोर
बीटरूट पाउडर और चावल का आटा दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं। चावल का आटा त्वचा को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट करता है और उसे चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। इसका फेस मास्क बनाने के लिए, आप एक कटोरे में बीटरूट पाउडर लें और उसमें एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं। फिर, इस मिश्रण में उबले हुए चावल का पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और कुछ मिनट के लिए सूखने दें। अंत में, ठंडे पानी से चेहरा धो लें।