चीन ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका तक है रेंज; परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर दिया बयान
China ballistic missile test चीन ने आज अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइसीबीएम) का प्रशांत महासागर में परीक्षण किया। चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण के दौरान वांछित लक्ष्य हासिल कर लिया गया। इसमें कहा गया कि परीक्षण के संबंध में संबंधित देशों को पहले ही सूचित कर दिया गया था। इस मिसाइल की मारक रेंज अमेरिका तक की है।
HIGHLIGHTS
- चीन ने एक डमी हथियार के साथ किया परीक्षण।
- मिसाइल की मारक रेंज अमेरिका तक की है।
पीटीआई, बीजिंग। China ballistic missile test चीन ने बुधवार को डमी वारहेड के साथ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइसीबीएम) का प्रशांत महासागर में परीक्षण किया। चीन (China tested ballistic missile) के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि परीक्षण के दौरान वांछित लक्ष्य हासिल कर लिया गया। इसमें कहा गया कि परीक्षण के संबंध में संबंधित देशों को पहले ही सूचित कर दिया गया था।
मेरिका तक कर सकती है मार
यह मिसाइल अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंचने में सक्षम है। 44 वर्षों में पहली बार है कि जब चीन ने खुले समुद्र में आइसीबीएम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मई 1980 में चीन के पहले आइसीबीएम डीएफ-5 ने 9,000 किलोमीटर से अधिक उड़ान भरी थी।