अब भारत में 6 से 12 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन
नई दिल्ली : भारत में अब 6 से 12 साल आयुवर्ग के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सकेगी. भारत के औषधिक महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने स्वदेशी दवा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी प्रदान कर दी है. इससे पहले, डीसीजीआई ने 12 से 18 साल आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी दी थी. इसके बाद देश में उनका वैक्सीनेशन जारी है.