दोनों पैर गंवा चुके शख्स ने कर दिया हैरान, रेंगकर चढ़ा यूके का सबसे ऊंचा पहाड़
जब दिल में जज्बा हो और आसमान छूने का जुनून तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. फिर फर्क नहीं पड़ता कि इंसान किस मुसीबत से गुजर रहा है. कुछ कर गुजरने की इच्छा के सामने कोई भी परेशानी छोटी होती है. इंग्लैंड के रहने वाले 57 साल के पॉल एलिस ने दुनिया के सामने ऐसी ही मिसाल पेश की है. दोनों पैर गंवाने के बावजूद पॉल एलिस ने जो कारनामा किया है, उसे जानकर दुनियाभर के लोग हैरान रह गए हैं.
रेंगकर चढ़ गए 4,413 फीट ऊंचा पहाड़
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 57 साल के पॉल एलिस ने यूके की सबसे ऊंची पर्वत चोटी की चढ़ाई रेंगकर पूरी कर ली. उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर बेन नेविस नामक पर्वत चोटी की चढ़ाई पूरी की. यूके की सबसे ऊंची पर्वत चोटी में शुमार बेन नेविस की ऊंचाई 4 हजार 413 फीट है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पॉल एलिस ने मात्र 12 घंटे में यह चढ़ाई रेंगकर पूरी कर ली.
दोनों पैर गंवाने के बाद पॉल ने यह कारनामा कर दुनिया को दंग होने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि पॉल इंग्लैंड के चेशायर के विडन्स में रहते हैं. वह दो बच्चों के पिता हैं. पॉल ने एम्प कैंप नाम के चैरिटी के लिए यह चढ़ाई पूरी की. इस चैरिटी के लिए पॉल ने पांच लाख रूपये इकट्ठा किए. पॉल ने बताया कि उनके लिए चढ़ाई काफी मुश्किल थी. चढ़ाई पूरी करने के बाद उनके घुटने में सूजन आ गई. इसके अलावा उनकी कमर दर्द काफी बढ़ गई है.
दुनिया को देना चाहते थे स्पेशल संदेश
पॉल ने बताया कि जब उन्होंने पर्वत पर चढ़ने का फैसला किया तो उन्हें काफी दिक्कत आ रही थी. इसके बाद उन्होंने रेंगने चढ़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वह लोगों को बताना चाहते थे कि पैरों से लाचार शख्स कुछ भी कर सकता है. चढ़ाई के दौरान वह काफी भावुक हो गए थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार चढ़ते रहे. आखिरकार उन्होंने अपना मिशन पूरा किया. वह आगे भी इसी तरह की कई मुश्किल चढ़ाइयां करेंगे.