SBI ने हलफनामा देकर सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी, चुनाव आयोग को सौंपा इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा ब्योरा
एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा एक हलफनामा दायर कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसमें इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा पूरा ब्योरा है। अल्फान्यूमेरिक नंबरों सहित चुनावी बांड के सभी विवरण चुनाव आयोग को बता दिए हैं। एसबीआई के हलफनामे में कहा गया है कि 21 मार्च 2024 को एसबीआई ने अपने कब्जे और हिरासत में मौजूद चुनावी बांड के सभी विवरण भारत के चुनाव आयोग को दे दिए हैं।