दुखद खबर: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ- 2 का 96 साल में हुआ निधन
ब्रिटेन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज ही खबर मिली थी कि उनकी हालत खराब है जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों के मेडिकल सुपरविजन में रखा गया था । बकिंघम पैलेस की ओर से महारानी की हेल्थ पर बयान जारी किया गया है।
उनका इलाज स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में चल रहा है। क्वीन के परिवार के लोग बाल्मोरल कासल में शाम से पहुंचने लगे थे। क्वीन एलिजाबेथ लंबे समय से बीमार चल रही थीं। स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में उनका इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि बकिंघम पैलेस। निधन के बाद अब प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के राजा बनाए गए हैं।