US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को चुना उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी, जानिए इनका भारत से कनेक्शन"/> US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को चुना उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी, जानिए इनका भारत से कनेक्शन"/>

US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को चुना उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी, जानिए इनका भारत से कनेक्शन

अमेरिका में इसी साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज है। दो दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप पर हमला हुआ था। ट्रंप बाल-बाल बच गए, लेकिन इस हमले को लेकर अमेरिका में तरह-तरह की थ्योरी चल रही हैं।

HIGHLIGHTS

  1. रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं ट्रंप
  2. ट्रंप ने ही उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के रूप में वेंस को चुना
  3. वेंस पहले ट्रंप के आलोचक थे, बाद में सहयोगी बन गए

एजेंसी, वॉशिंगटन (US Presidential Election 2024)। जानलेवा हमले में बाल-बाल बचने के दो दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इसके ठीक बाद अपने डिप्टी यानी उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में ट्रंप ने ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस का चुनाव कर लिया।

बता दें, ट्रंप पर रविवार को पेन्सिलवेनिया की रैली के दौरान हमला किया गया था। शूटर ने उस समय ट्रंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी, जब वे मंच से भाषण दे रहे थे। गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई थी। हालांकि, उनके एक समर्थक की मौत हो गई थी।

कौन हैं JD Vance, जानिए क्या है इनका भारत से रिश्ता

  • जेडी वेंस ओहायो से सीनेटर हैं। सीनेटर बनने से पहले वे सफल बिजनेसमैन रह चुके हैं।
  • जेडी वेंस एक समय पर ट्रंप के आलोचक थे। बाद में रुख बदला और समर्थन करने लगे।
  • जेडी वेंस ने अमेरिका के कई प्रांतों में श्रमिकों और किसानों के लिए बहुत काम किया है।
  • वेंस की शादी भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी वेंस से हुई है, जो आंध्र प्रदेश की निवासी हैं।

 

naidunia_image

(पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ जेडी वेंस)

लंबे विचार-विमर्श के बाद मैंने तय किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस हैं। जेडी ने हमारे देश की सेवा की है। – डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump Attack Update: हमलावर ने अकेले दिया घटना को अंजाम

naidunia_image

(पेन्सिलवेनिया में हमले के दौरान डोनाल्ड ट्रंप)

इस बीच, ट्रंप पर हमले की जांच कर रही एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि पेन्सिलवेनिया की चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले युवक ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना की जांच घरेलू आतंकवाद के पहलू से भी की जा रही है। हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स द्वारा हमला करने के उद्देश्य का भी अभी पता नहीं चल सका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button