Attack On Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप से नफरत करता था 20 वर्षीय हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स, सामने आया वीडियो
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले प्रचार के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला कर दिया गया। अब मामले की जांच FBI को सौंप दी गई है। अच्छी बात यह है कि ट्रंप पूरी तरह खतरे से बाहर है। जो बाइडन ने भी उनका हाल जाना है।
HIGHLIGHTS
- डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया की रैली में हुआ हमला
- कान को छूती हुई निकली गोली, बाल-बाल बचे
- अमेरिका समेत पूरी दुनिया में मचा हड़कंप
एजेंसी, पेंसिल्वेनिया (Attack on Donald Trump)। चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहचान उजागर हो गई है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, हमलावर का नाम थॉमस मैथ्यू क्रूक्स है, जिसकी उम्र 20 साल है। सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में क्रूक्स को मार गिराया है।
अब क्रूक्स के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं। इस बीच, क्रूक्स का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपना नाम बताते हुए कह रहा है कि वह रिपब्लिकन्स और डोनाल्ड ट्रंप से नफरत करता है। नीचे देखिए वीडियो।
NY पोस्ट के अनुसार, क्रूक्स पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क का निवासी था। उसने मंच से 130 गज की दूरी पर खुद को तैनात किया था और वहीं से गोली चलाई।
क्या बाइडन के उकसावे पर हुआ हमला?
8 जुलाई को जो बाइडन ने एक संबोधन में कहा था. ‘हमने बहस पूरी कर ली है। अब ट्रंप को निशाने पर लेने का समय आ गया है।’ इसके पांच दिन बाद ट्रंप पर हमला हो गया।
अमेरिका में इन दोनों बातों को जोड़कर देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है। आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका का यह चुनाव और हिंसक हो सकता है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, जानिए क्या हुआ आज सुबह
- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पेंसिल्वेनिया में संबोधित कर रहे थे, तभी गोलियां चलने की आवाज आती है।
- ट्रंप बचने के लिए मंच पर नीचे बैठने की कोशिश करते हैं। पीछे बैठी भीड़ भी बचने की कोशिश करती है।
- ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मी मंच को घेर लेते हैं। ट्रंप को वहां से ले जाया जाता है।
- ट्रंप के चेहरे पर खून दिखाई देता। गोली उनके कार को छूती हुई निकलती है। हालत खतरे से बाहर है।
- सीक्रेट सर्विस के कमांडो जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराते हैं। एक अन्य शख्स की भी मौत।
- जैसे ही खबर फैलती है अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मच जाता है। सब दूर से निंदा होती है।
(डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का वीडियो)