Donald Trump Attack: हमले में मारे गए डोनाल्ड ट्रंप समर्थक की कहानी… परिवार को बचाने के लिए खुद झेल ली गोलियां
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान रविवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ था। हमलावर ने उस समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जब ट्रंप मंच से भाषण दे रहे थे। ट्रंप तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके एक समर्थक की मौत हो गई थी।
HIGHLIGHTS
- पेंसिल्वेनिया की रैली में ट्रंप पर हुई थी गोलीबारी
- हमले में समर्थक कोरी कॉम्पेरेटर की हुई थी मौत
- बेटियों ने बताई सुपरहीरो पापा की पूरी कहानी
एजेंसी, पेंसिल्वेनिया (Donald Trump Attack)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेंसिल्वेनिया रैली में हुई गोलीबारी में एक समर्थक की भी मौत हुई थी। अब पता चला है कि किस तरह 50 वर्षीय कोरी कॉम्पेरेटर ने अपने परिवार को बचाने के लिए गोलियां खुद पर झेल लीं।
कोरी कॉम्पेरेटर पहले फायर डिपार्टमेंट में थे। कोरी अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ ट्रंप की सभा में शामिल हुए थे। परिवार ट्रंप के ठीक पीछे था। हमलावर ने सामने से गोलियां चलाई थीं, इसलिए पीछे बैठे लोग भी निशाने पर आ गए थे।
बेटी ने बताई सुपरहीरो पिता की कहा
कोरी कॉम्पेरेटर की बेटी एलिसन ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, हमले के समय हम डोनाल्ड ट्रंप के पीछे थे। पहले गोली चलने के बाद पिता ने मुझे और मां को जमीन पर धकेल दिया। गोलियों से बचाने के लिए हमारे ऊपर आ गए। उनकी पीठ में गोलियां लगीं। घटनाक्रम के बाद कोरी कॉम्पेरेटर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
(हमले के बाद घायल डोनाल्ड ट्रंप को ले जाते सुरक्षाकर्मी)
गवर्नर ने की कॉम्पेरेटर के निधन की घोषणा, बताया नायक
- बेटियों ने कॉम्पेरेटर को दुनिया का सबसे अच्छा पिता बताया।
- एक मिलनसार शख्स थे, जिनके पास दोस्तों की कमी नहीं थी।
- पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने निधन की जानकारी दी।
- उनको नायक बताया और राजकीय सम्मान का एलान किया।
- कॉम्पेरेटर के सम्मान में आधे झुके रहेंगे अमेरिका के झंडे।
(जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 20 वर्षीय हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स को मार गिराया। )