परीक्षा से ऐन पहले आरपीएससी ने अभ्यर्थियों के लिए शुरू की यह सुविधा

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 28 जिलों में किया जाएगा। आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 21 से 24 दिसंबर व 26 से 27 दिसंबर तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए संबंधित जिला मुख्यालय पर एवं आयोग कार्यालय में 19 से 27 दिसंबर तक के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। अभ्यर्थी किसी प्रकार की कठिनाई होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुगम संचालन के लिए आयोग द्वारा विषयों को 3 ग्रुपों (ए से सी) में बांटा गया है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्रुप-ए की परीक्षा के तहत 21 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान तथा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

कंट्रोल रूम दूरभाष
आयोग कार्यालय – 0145-2635212, 2635200, 2635255
अजमेर – 0145- 2422517
अलवर – 0144- 2345077
बांसवाड़ा – 02962-246200
बारां – 07453-237003
भरतपुर – 05644-220320
भीलवाड़ा – 01482-232607
बीकानेर – 0151-2226031
बूंदी – 0747-2447480
चित्तौड़गढ़ – 01472-244923
चुरू – 01562-251322
दौसा – 01427-223884
धौलपुर – 05642-220033
डूंगरपुर – 02964-232262
हनुमानगढ – 01552-260299
जयपुर – 0141-2206699
जैसलमेर – 02992-251621
झालावाड – 07432-230443
झुंझुनू – 01592-233305
जोधपुर – 0291-2650316
कोटा – 07442-323557
नागौर – 01582-240830
पाली – 02932-252804
प्रतापगढ़ – 01478-222266
राजसमंद – 02952-221306
सिरोही – 02972-225327
श्रीगंगानगर – 01542-445067
टोंक – 01432-247478
उदयपुर – 0294-2413278

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button