इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से चटाई धूल, 112 गेंदें शेष रहते जीता मैच
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 का 15वां मुकाबला बे ओवल माउंट माउंगानुई में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 4 विकेट से धूल चटाते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। गत चैंपियन की इस जीत में कप्तान नाइट ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उन्होंने 112 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। बात भारतीय पारी की करें तो टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले 10 ओवर में भारत ने यस्तिका भाटिया, मिताली राज और दीप्ति शर्मा के रूप में तीन विकेट खो दिए थे। श्रबसोल ने यहां दो विकेट लिए हैं, वहीं दीप्ति शर्मा रन आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ 33 रनों की साझेदारी कर कुछ देर साथ जरूर दिया, मग डीन ने उन्हें 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी ओवर में स्नेह राणा को भी डीन ने अपना शिकार बनाकर भारत को 5वां झटका दिया। टीम इंडिया की उम्मीदें तब टूटी जब 22वें ओवर में एक्लेस्टोन ने 35 के निजी स्कोर पर मंधाना को LBW आउट किया। मंधाना ने रिव्यू जरूर लिया मगर थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। मंधाना के बाद भारत को 7वां झटका पूजा वास्त्राकर के रूप में लगा वह 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटी। इसके बाद आखिरी तीन विकेट भी भारत ने जल्द खो दिए।