Child Care: सिर्फ दिन में एक ही बार क्यों करनी चाहिए बच्चों की मालिश, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मौसम में होने वाले बदलावों का असर बच्चों पर अधिक पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही इस दौरान बच्चों की अधिक मालिश करने से बचना चाहिए। शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ राहुल सप्रा से समझते हैं, इस दौरान बच्चों का कैसे ध्यान रखना चाहिए।
HIGHLIGHTS
- ज्यादा मालिश करने से बढ़ती है चिपचिपाहट
- इससे बच्चों को एलर्जी होने का रहता है खतरा
- बड़े बच्चों को नियमित रूप से नहलाना चाहिए
Child Care हेल्थ डेस्क, इंदौर। बदलते मौसम में बच्चों में बीमारियां बढ़ने का खतरा अधिक रहता है। साथ ही गर्मी और बारिश के कारण उमस का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में नवजात शिशु को एलर्जी से बचाने के लिए दिन में सिर्फ एक बार मालिश करना चाहिए। कई बार स्वजन बच्चे की मालिश कई बार कर देते हैं, इससे शरीर में चिपचिपापन बढ़ जाता है, जिससे एलर्जी होने के खतरा भी बढ़ जाता है।
ये सावधानियां भी रखें
बच्चों को नहलाएं
बड़े बच्चों को दिन में एक बार स्नान जरूर करवाएं। बाहर से खेलकर आने पर हाथ-पैर धुलवाएं।
बाहर की हवा लें
इस सीजन में वायरल इंफेक्शन और बैक्टीरियल इंफेक्शन बहुत ज्यादा फैलता है। इस वजह से एलर्जी अधिक होती है। घर के दरवाजे, खिड़की खोलकर रखें, ताकि बाहर की हवा मिलती रहे।
मास्क का उपयोग करें
सर्दी-खांसी होने पर मास्क का उपयोग करें, इससे संक्रमण कम होता है। इस सीजन में कामन टावेल यूज करने से बचें। इस सीजन में खानपान का विशेष ख्याल रखें।
महिलाएं भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें
नवजात शिशु का स्वस्थ रहने के लिए मां का स्वस्थ होना जरूरी है। बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाएं भी अपने स्वस्थ का विशेष ख्याल रखें। बाहर और खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।