Delhi Liquor Policy: पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को फिर झटका, कोर्ट ने 15 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। वे शराब नीति मामले में फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
HIGHLIGHTS
- शराब नीति मामले में जेल में बंद हैं सिसोदिया
- 6 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में थे आप नेता
- शराब नीति मामले में पिछले साल हुई थी गिरफ्तारी
Delhi Liquor Policy एजेंसी, नई दिल्ली। शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने सिसोदिया औ अन्य आरोपियों की हिरासत 6 जलुाई तक बढ़ाई थी, जिसके बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया था।