Rajasthan News: ‘जुबान का पक्का हूं… ’ कहते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला"/> Rajasthan News: ‘जुबान का पक्का हूं… ’ कहते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला"/>

Rajasthan News: ‘जुबान का पक्का हूं… ’ कहते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला

लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर भाजपा की हार के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि किरोड़ी लाल मीणा पद छोड़ सकते हैं। अब गुरुवार को उन्होंने आधिकारिक रूप से बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल को इस्तीफा भेज दिया है।

एजेंसी, जयपुर (Kirori Lal Meena resigns)। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे जुबान के पक्के हैं और जो कहते हैं, वह करते हैं।

दौसा लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि यदि भाजपा को जीत नहीं मिली, तो वे पद छोड़ देंगे। उन्होंने अपने भाषणों में कहा था कि प्राण जाय, पर वचन न जाए।
 

लोकसभा चुनाव परिणाम में जब दौसा सीट पर भाजपा की हार हो गई, तो कांग्रेस नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कई बार मीणा को उनकी बात याद दिलाई।

अब कहा जा रहा है कि मीणा ने 10 दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन विधानसभा का बजट सत्र होने के कारण इसका खुलासा नहीं किया गया। अब गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मीणा ने ही खुलासा कर दिया।

अभी तो किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा हुआ है। आगे-आगे देखिए क्या होता है। – गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button