LIVE Hamas Israel War: हमास पर इजरायल के चौतरफा हमले शुरू, रामल्ला में घुसी सेना, तेल अवीव पहुंचे ऋषि सुनक"/> LIVE Hamas Israel War: हमास पर इजरायल के चौतरफा हमले शुरू, रामल्ला में घुसी सेना, तेल अवीव पहुंचे ऋषि सुनक"/>

LIVE Hamas Israel War: हमास पर इजरायल के चौतरफा हमले शुरू, रामल्ला में घुसी सेना, तेल अवीव पहुंचे ऋषि सुनक

HIGHLIGHTS

  1. इजरायल-हमास जंग का 13वां दिन
  2. गाजा की सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर देगा अमेरिका
  3. आज ऋषि सुनक जाएंगे तेल अवीव

LIVE Hamas Israel War: एजेंसी, तेल अवीव। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के इजरायल से रवाना होते ही हमास के साथ जंग तेज हो गई है। अल-जजीरा चैनल ने दावा किया है कि इजरायल की सेना ने उत्तरी और दक्षिणी गाजा पट्टी में हमले तेज कर दिए हैं। एयर स्ट्राइक की जा रही है। यहां तक कि मैदान से भी इजरायल की सेना आगे बढ़ रही है। अल-जजीरा चैनल के मुताबिक, इजरायल की सेना रामल्ला शहर में घुस गई है। राफा में बड़ा हमला बोला गया है।

क्या बड़ी जंग की ओर बढ़ रही दुनिया?

  • इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का दावा है कि लेबनान की ओर से इजरायल पर हमले किए जा रहे हैं। आरोप है कि हिजबुल्ला ने लेबनान की ओर से 12 घंटे में 9 बार हमला किया है।
    • इस बीच, ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ गई है। ईरान में अमेरिका बेस पर हुए ड्रोन हमलों के बाद अमेरिका ने ईरान पर और प्रतिबंध लगा दिए हैं।

     

    • ईरान ने मुस्लिम देशों से अपील की है कि सभी को फिलिस्तीन के समर्थन में आगे आए।

      अमेरिका पहुंचकर बाइडन राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे और पूरे विवाद पर व्हाइट हाउस का रुख एक बार फिर स्पष्ट करेंगे। इजरायल से रवाना होने से पहले उन्होंने एलान किया कि गाजा की सहायता के लिए अमेरिका 100 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद भी देगा।

      इस बीच, बाइडन के रवाना होते ही इजरायल पर हमास और उसके समर्थित आतंकी संगठनों के हमले तेज हो गए हैं। इजरायल की सेना ने यह दावा किया है। इस बीच, आज का दिन इसलिए भी अहम है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल पहुंचे हैं और यहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे।

      Image

      Image

      Image

      अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि गाजा में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए अमेरिका की मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात हुई है। वो शुक्रवार तक 20 ट्रकों के साथ प्रारंभिक सहायता सामग्री को को गाजा में प्रवेश पर सहमत हुए हैं। बाइडन ने यह भी कहा कि अगर हमास के उग्रवादी इस काम में बाधा डालते हैं तो यह मदद समाप्त कर दी जाएगी।

      गाजा अस्पताल हमले के बाद से तनाव

      बता दें, गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद से तनाव और बढ़ गया है। हमास का आरोप है कि इजरायल की दागी मिसाइल अस्पताल पर गिरी, जिसके बाद 500 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

      वहीं इजरायल का कहना है कि हमास का ही छोड़ा रॉकेट गलती से अस्पताल पर जा गिरा है। बहरहाल, अस्पताल पर हमले के बाद से अरब देश भड़के हुए है और वहां इजरायल के साथ ही अमेरिका के खिलाफ भी हमले हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button