फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च” करने के लिए दीपिका पादुकोण को ही क्यों चुना गया? जानें …

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी से पर्दा उठाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. सुपरस्टार और भारत के सबसे बड़े ग्लोबल एंबेसडर फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी को एक स्पेशल कमीशन किए गए ट्रक में ले गए और लुसैल स्टेडियम में इसको लॉन्च किया. 6.175 किलोग्राम और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी इस ट्रॉफी को केवल कुछ खास लोगों द्वारा ही छुआ और पकड़ा जा सकता है, जिसमें फीफा वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता और हेड्स ऑफ स्टेट शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका को ही इसके लिए क्यों चुना गया.

दरअसल दीपिका पादुकोण इस साल मई से लक्जरी कपड़ों और एक्सेसरीज़ ब्रांड लुईस वुइटन (Louis Vuitton) की ग्लोबल एंबेसेडर हैं. लुईस वुइटन 2010 से फीफा विश्व कप के पार्टनर हैं. पिछले दस दशकों से फुटबॉल विश्व कप के सपोर्ट की वजह से इसकी ग्लोबल एंबेसेडर दीपिका पादुकोण को 18 दिसंबर को अर्जेंटीना बनाम फ्रांस फाइनल से पहले ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए चुना गया था. दीपिका ने इवेंट में एक स्पैनिश फुटबॉलर के साथ एंट्री की.

इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण व्हाइट शर्ट, ब्राउन कलर के ओवर कोट, ब्लैक बेल्ट के साथ मुस्कान बिखेरती नजर आईं. दीपिका ने अपने लुक से न सिर्फ अपने चाहनेवालों की धड़कने तेज की बल्कि स्टैडियम में मौजूद हजारों कमैराज की भीड़ भी उन्हें कैप्चर करती दिखाई दी. उनके वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

दीपिका पादुकोण ने अपने करियर के दौरान अपने देश भारत को गर्व करने के कई कारण दिए हैं. प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद, जहां वह जूरी सदस्य बनीं, और ‘गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी’ के अनुसार दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में एकमात्र भारतीय होने के बाद, दीपिका पादुकोण के पास शानदार ग्लोबल अपील हैं जो हर गुजरते दिन के साथ सिर्फ बढ़ती जा रही है. दीपिका पादुकोण इकलौती ऐसी भारतीय हैं जिन्हें लुई वीटॉन और कार्टियर जैसे लक्जरी ब्रांडों और यहां तक कि लेविस और एडिडास जैसे पॉप कल्चर ब्रांड के दिग्गजों के लिए ग्लोबल फेस के रूप में चुना गया हैं. दो बार टाइम मैगज़ीन पुरस्कार विजेता को भी अक्सर दुनिया के अलग अलग क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों के साथ मान्यता दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button