PM Modi वाराणसी से इस दिन देंगे किसानों को तोहफा, पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त करेंगे जारी
डिजिटल डेस्क, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने वाले हैं। वह 18 जून को वाराणसी पहुंचकर पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए की राशि पहुंचेगी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला कार्यक्रम वाराणसी में होने जा रहा है। पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में किसानों के लिए बहुत कुछ किया है। उनकी प्राथमिकता से हमेशा किसान रहे हैं। वह वाराणसी में किसानों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करेंगे।
स्वयं सहायता समूहों के जारी होंगे प्रमाण पत्र
पीएम मोदी इस दौरान स्वयं सहायता समूहों के 30 हजार से अधिक सदस्यों के लिए प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इन सभी सदस्यों को कृषि सखियों के तौर पर प्रशिक्षण दिया गया था। इसके बाद वह किसानों की खेती में मदद कर पाएंगी।
कार्यक्रम में सीएम योगी भी होंगे शामिल
पीएम मोदी वाराणसी में शपथ लेने के बाद पहली बार पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के कई मंत्री भी शामिल होंगे।