Weather News: पहाड़ों पर बर्फबारी, देखिए वीडियो, इन राज्यों में नजर आएगा ठंड का टॉर्चर
HIGHLIGHTS
- हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी
- कई राज्यों में बे-मौसम बारिश का दौर जारी
- ट्रेनों पर पड़ा कोहरे और धुंध का असर
एजेंसी, नई दिल्ली। देश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। ताजा खबर यह है कि पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। यहां से पहाड़ी हवा जैसै ही मैदानी राज्यों तक पहुंचेगी, ठिठुरन बढ़ जाएगी। इस बीच, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश जारी है। वहीं तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत में कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है। यहां पढ़िए सम्पूर्ण वेदर रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई। समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में रोहतांग दर्रे में अटल सुरंग पर बर्फ की चादर दिखाई दे रही है।
ट्रेनों पर नजर आ रहा कोहरा का असर
इस बीच, उत्तर भारत में घने कोहरे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ने लगा है। उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली में कोहरे से राहत नहीं
राजधानी दिल्ली से इससे सटे इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में है।