हिन्दू धर्म के धर्म गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी की अंतिम दर्शन के लिए आए लाखों लोग
भोपाल: द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. स्वामीजी के भक्त उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती हिन्दू धर्म के सबसे बडे धर्म गुरु रहे हैं. उनके निधन के बाद आज यानी सोमवार शाम 4 बजे उन्हें भू-समाधि दी जाएगी।
मध्य प्रदेश की गोटेगांव तहसील के झोंतेश्वर में ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। जिससे यहां शंकराचार्य जी के दर्शन करने देश प्रदेश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं का आना हो रहा है.
जानकारी के अनुसार शंकराचार्य की पार्थिव देह को भू-समाधि देने से पहले सभी पवित्र नदियों के जल व दूध से महास्नान कराया जाएगा। इसके उपरांत पालकी यात्रा कर उनको भगवती त्रिपुरसुंदरी के दर्शन कराने के बाद मंदिर के पास ही तैयार कराए गए स्थल पर विभिन्न मठों, पीठों से आ रहे विद्ववानों की मौजूदगी में शास्त्र विधि अनुसार भू समाधि दी जाएगी।