Blood Donation Benefits: क्यों करना चाहिए रक्तदान, जानिए क्या हैं इसके फायदे
किसी दुर्घटना में घायल मरीज, ऑपरेशन, गर्भावस्था, थैलेसीमिया, सिकल सेल, एनीमिया समेत तमाम मामलों में रक्त की जरूरत पड़ती है।
HIGHLIGHTS
- ब्लड प्रेशर व हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।
- रक्तदान कैंसर के खतरे को भी कम करता है।
- त्वचा संबंधी बीमारियों में भी यह लाभदायक है।
हेल्थ डेस्क, इंदौर। Blood Donation Benefits: गर्मी के मौसम में ब्लड बैंकों को खून की कमी का सामना करना पड़ता है। कुछ रक्तदाता गर्मी से बचने के लिए रक्तदान करने ब्लड बैंक तक नहीं पहुंचते हैं। जबकि तमाम रक्तदाता इस मिथक के कारण कि गर्मी में रक्तदान से कमजोरी आ सकती है, मानवता की सेवा से वंचित रह जाते हैं। जबकि रक्तदान के कई लाभ हैं। इससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। रक्तदान से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभ की बात करें, तो इससे तनाव कम करने में मदद मिलती है।
मिलते हैं ये फायदे
ब्लड प्रेशर व हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। रक्तदान कैंसर के खतरे को भी कम करता है। रक्त प्रवाह बेहतर होता है तथा यह शारीरिक वजन घटाने में भी सहायक है। त्वचा संबंधी बीमारियों में भी यह लाभदायक है। रक्तदान का एक लाभ यह भी है कि खून की तमाम जांचें नि:शुल्क हो जाती हैं। लोगों को समझना चाहिए कि खून की कमी को खून से ही पूरा किया जा सकता है।
इन बीमारियों में होती है रक्त की जरूरत
किसी दुर्घटना में घायल मरीज, ऑपरेशन, गर्भावस्था, थैलेसीमिया, सिकल सेल, एनीमिया समेत तमाम मामलों में रक्त की जरूरत पड़ती है। लोगों द्वारा किए गए रक्तदान से तमाम मरीजों की जान बचती है। लिहाजा नागरिकों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। यह दुनियाभर में जानलेवा विकारों से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए भी रक्तदान अनिवार्य माना जाता है। रक्त का दान करने से रक्त प्राप्त करने वाले की मदद होती है, बल्कि रक्त का दान करने वालों के लिए भी इसके कई लाभ हैं।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।