बेहद खतरनाक साबित हो सकती है यह बीमारी, नजरअंदाज न करें ये लक्षण
गुदाद्वार की खून की फूली नसों को पाईल्स कहते हैं। यह गुदाद्वार के अंदर या बाहर हो सकता है।
HIGHLIGHTS
- लगभग पाईल्स की समस्या हर घर में मौजूद है।
- पाईल्स का कोई भी लक्षण नजर आए तो लापरवाही न बरतें।
- शौच में खून मलाशय के कैंसर के कारण भी हो सकता है।
हेल्थ डेस्क, इंदौर। Piles Symptoms: अगर पाईल्स (बवासीर) ने आपकी आरामदायक कुर्सी पर बैठना कष्टकर बना दिया है एवं आपके कपड़ों को खून से लाल कर दिया है, तो आप अकेले नहीं हैं। लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल जैन के मुताबिक, लाखों भारतीय इस समस्या से ग्रस्त हैं एवं लगभग पाईल्स की समस्या हर घर में मौजूद है। आए दिन शौच के रास्ते खून जाने से धीरे-धीरे शरीर में खून की कमी (एनीमिया) हो जाती है। जो कि थकान एवं कमजोरी के रूप में मरीज को महसूस होती है एवं मरीज के चेहरे पर पीलापन आ जाता है। थोड़ी सी लापरवाही पर यह सामान्य सी बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है।
पाईल्स के लक्षण
गुदाद्वार की खून की फूली नसों को पाईल्स कहते हैं। यह गुदाद्वार के अंदर या बाहर हो सकता है। इसके लक्षण गुदाद्वार से शौच के समय ताजा सुर्ख लाल रंग के खून का जाना, खुजली, जलन, दर्द, म्यूकस निकलना, सूजन आदि है। इसके होने का कारण कारण कब्जियत, अनुवांशिक, मोटापा, बढ़ती उम्र, खाने की आदतें- फास्ट फूड की अधिकता एवं रेशेदार पदार्थ व फाइबर की कमी एवं कम पानी पीना आदि है। यदि पाईल्स का कोई भी लक्षण नजर आए तो लापरवाही न बरतते हुए विशेषज्ञ से सलाह लें।
विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें
शौच में खून मलाशय के कैंसर के कारण भी हो सकता है, इसलिए अपनी जांच विशेषज्ञ सर्जन से अवश्य करवाएं।इसका इलाज पाईल्स के ग्रेड पर निर्भर करता है। किंतु मुख्यतः ऑपरेशन ही समस्या का स्थाई समाधान है। शौच में खून मलाशय के कैंसर के कारण भी जा सकता है अतः अपनी जांच योग्य सर्जन से अवश्य कराएं।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।