कांग्रेस ने घोषणा पत्र का बचाव कर भाजपा पर साधा निशाना, बोली- 180 सीटों पर सिमटने का डर
एजेंसी, नई दिल्ली। 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को जनता के सामने रखा। इसको कांग्रेस ने न्याय पत्र नाम दिया, जिसमें 5 न्याय और 25 गारंटी थी। भाजपा ने कांग्रेस के इस न्याय पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है। कांग्रेस ने पार्टी के घोषणा पत्र का बचाव करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि 180 सीटों पर सिमटने के डर से पीएम मोदी हिंदू मुस्लिम स्क्रिप्ट के सहारे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-
मोदी-शाह के वैचारिक पूर्वजों ने 1942 में महात्मा गांधी के “भारत छोड़ो” आह्वान का विरोध किया था, जो मौलाना आजाद की अध्यक्षता में किया गया आंदोलन था। हर कोई जानता है कि कैसे प्रसाद मुखर्जी ने 1940 के दशक में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन करके बंगाल, सिंध और एनडब्ल्यूएफपी में अपनी सरकारें बनाईं।
क्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तत्कालीन ब्रिटिश गवर्नर को यह नहीं लिखा था कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का “मुकाबला” कैसे किया जा सकता है और कांग्रेस को कैसे दबाया जाना चाहिए? इसके लिए उन्होंने कहा था कि “भारतीयों को अंग्रेज़ों पर भरोसा करना होगा”?
मोदी-शाह और उनके मनोनीत अध्यक्ष आज कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में झूठ फैला रहे हैं। मोदी जी के भाषणों में आरएसएस की बू आती है। बीजेपी का चुनावी ग्राफ दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है, इसलिए आरएसएस को अपनी सबसे अच्छी दोस्त मुस्लिम लीग याद आने लगी है।
एक ही सत्य है कि कांग्रेस का न्याय पत्र भारत के 140 करोड़ लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को दर्शाता है। उनकी संयुक्त ताकत मोदी के 10 साल के अन्याय को खत्म कर देगी।