मुस्लिम लीग से घोषणापत्र की तुलना करने पर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, BJP की शिकायत करने पर मिला ये जवाब
एजेंसी, नई दिल्ली। कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र के खिलाफ भाजपा कई दिनों से हमलावर है। भाजपा ने इस घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग के घोषणापत्र से कर दी है। भाजपा के कई शीर्ष नेता इस मामले में कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है। अब कांग्रेस ने भी भाजपा को घेरने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए भाजपा की शिकायत की है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से पीएम मोदी की शिकायत की है। हमने मुस्लिम लीग वाले बयान से लेकर कई मुद्दे ईसी के सामने रखे हैं। हमने शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
चुनाव आयोग का जवाब आया सामने
कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग का जवाब सामने आ गया है। आयोग ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। एक लीगल टीम से भी सलाह लेंगे। उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।