उत्तराखंड के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रियंका-खरगे समेत 40 नेताओं के नाम शामिल"/>

उत्तराखंड के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रियंका-खरगे समेत 40 नेताओं के नाम शामिल

HIGHLIGHTS

  1. कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
  2. उत्तराखंड में 40 नेता करेंगे चुनाव प्रचार

एएनआई, नई दिल्ली। Uttarakhand Congress Camaigners List: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खरगे और सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई बड़े नेता शामिल है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय और उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं और विधायकों को स्टार प्रचारकों के तौर पर मैदान में उतारा है। हालांकि तमाम नेता कब से राज्य में चुनावी मोर्चा संभालेंगे। फिलहाल यह साफ नहीं है।

उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, जितेंद्र सिंह, सलमान खुर्शीद, गुरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, अलका लांबा, अमरिंदर सिंह के नाम शामिल है।

उत्तराखंड के इन नेताओं को मिली जगह

इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी, काजी निजामुद्दीन, विधायक मयूख महर, विधायक तिलक राज बेहड़, मनोज तिवारी, फुरकान अहमद, मदन सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह नेगी, आदेश सिंह चौहान, गोपाल सिंह राणा, अनुपमा रावत, खुशाल सिंह अधिकारी, रवि बहादुर, दिनेश अग्रवाल और ज्योति रौतेला पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

सोनिया गांधी और सचिन पायलट का नाम नहीं

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी और सचिन पायलट का नाम नहीं है।

राहुल गांधी आ सकते हैं अल्मोड़ा व हरिद्वार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 9 अप्रैल को अल्मोड़ और हरिद्वार में चुनावी सभाओं को संबोधित कर सकते हैं। महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को गढ़वाल में पार्टी के उम्मीदवार गणेश गोदियाल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button