24 कैरेट वाला सोना 158 महंगा होकर 49590 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 157 रुपया महंगा होकर …… देखें आज का लेटेस्ट रेट
नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस खास मौके पर सोने-चांदी के दाम में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को सोने के दाम में जहां बढ़ोतरी दर्ज की गई वहीं चांदी सस्ती हुई। फिलहाल सोना 49590 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55374 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6600 और चांदी 24600 रुपये सस्ता मिल रहा है।
सोमवार को सोना 158 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 49590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 462 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49432 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी 726 रुपये सस्ता होकर 55374 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी को चांदी 1243 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 56100 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 158 महंगा होकर 49590 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 157 रुपया महंगा होकर 49391 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 144 रुपया महंगा होकर 45424 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 119 रुपया महंगा होकर 37193 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 92 रुपये महंगा होकर 29010 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।