काम की खबर: SBI खाताधारकों को झटका, 1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी डेबिट कार्ड सर्विस
HIGHLIGHTS
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- SBI ने डेबिट कार्ड से जुड़े वार्षिक रख- रखाव शुल्क में बड़ा बदलाव किया है।
- नई दरें 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो जाएंगी।
- SBI ने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी शेयर की है।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। देश के सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खाताधारकों को बड़ा झटका देते हुए डेबिट कार्ड शुल्क में बढ़ाने की घोषणा की है। मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- SBI ने डेबिट कार्ड से जुड़े वार्षिक रख- रखाव शुल्क में बड़ा बदलाव किया है। नई दरें 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो जाएंगी। SBI ने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी शेयर की है।
युवा और अन्य कार्ड
SBI ने युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड और माई कार्ड के लिए फीस मौजूदा 175 रुपए +GST से बढ़ाकर 250+GST कर दिया है।
क्लासिक डेबिट कार्ड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल और कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड समेत कई कार्डों के लिए वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज रु.125+GST से बढ़ाकर 200 रुपए +GST कर दिया गया है।
प्लेटिनम डेबिट कार्ड
प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए सालाना रखरखाव 250 रुपए+GST से बढ़ाकर 325 रुपए +GST कर दिया गया है।
प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड
प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए पूरे साल का रख- रखाव शुल्क रु. 350+GST से बढ़ाकर 425 रुपए कर दिया गया है। इसमें जीएसटी चार्ज अतिरिक्त है।
जानें क्या है डेबिट कार्ड रखरखाव शुल्क
यह बैंक की ओर से डेबिट कार्ड रखने और उपयोग करने से जुड़े कुछ शुल्क हैं। यह वह शुल्क है, जो कोई बैंक या वित्तीय संस्थान अपने डेबिट कार्ड के रखरखाव और रख-रखाव के लिए खाताधारक से लगा सकता है। ये शुल्क आम तौर पर वार्षिक आधार पर खाते में मौजूद राशि से काटे जाते हैं।