दे रहीं छप्परफाड़ रिटर्न, अडानी ग्रुप की ये 4 कंपनियां काट रहीं गदर

पिछले एक साल में लार्ज कैप और मिड कैप के कुछ स्टॉक्स ने अपने निवेशकों का पैसा डबल से अधिक कर दिया, लेकिन अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी पावर, अडानी गैस और अडानी ट्रांमिशन ने छपरफाड़ रिटर्न दिया। इन तीनों स्टॉक्स ने 262 से 295 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, अडानी ग्रीन ने 138 फीसद का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

अगर दूसरी कंपनियों में प्रदर्शन की बात करें तो सीजी पावर 195.89 फीसद, गुजरात मिनरल 164.67 फीसद, टाटा टेलीसर्विसेज 131.60 फीसद, राज रतन ग्लोबल 159 फीसद और शॉपर्स स्टॉप ने 158 फीसद का रिटर्न केवल एक साल में दिया है। रेमंड ने 127 फीसद मुनाफा दिया है तो एक साल में फाइन ऑर्गेनिक ने 125 फीसद। अपने निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक करने में Elgi Equipments, Tata Elxsi, भारत डायनेमिक्स, जेबीएम ऑटो जैसे स्टॉक्स भी हैं।

अडानी पावर के शेयर मार्च 2022 में 124.55 रुपये के थे। यहां से इसने ऐसी उड़ान भी कि 10 अगस्त तक 339.75 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में यह 30 फीसद से अधिक उछला है। वहीं, अडानी गैस 14 मार्च को 1650.35 रुपये पर था और यहां से इसकी उड़ान 3351.40 रुपये तक पहुंच गई। मार्च से पहले ये स्टॉक बहुत अधिक स्पीड से नहीं भाग रहे थे। लेकिन, अडानी ग्रीन की उड़ान पिछले अगस्त से ही जारी है। 11 अगस्त 2021 को यह एनएसई पर 946.70 रुपये पर था और 10 अगस्त 2022 को यह 3436.15 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन भी पिछले अगस्त से लगतार उड़ान भर रहा है। पिछले एक साल में यह 946.70 रुपये से देखते-देखते 3436.15 रुपये पर पहुंच गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button