सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट सोना 225 रुपये व चांदी …… इतने रुपए हुए कम
नई दिल्ली : दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 225 रुपये की गिरावट के साथ 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 315 रुपये टूटकर 54,009 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी का पिछला बंद भाव 54,324 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 18.18 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
मुंबई में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 500 रुपये गिरकर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 540 रुपये गिरकर 50620 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 350 रुपये गिरकर 47150 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 390 रुपये गिरकर 51430 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 500 रुपये गिरकर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 540 रुपये गिरकर 50620 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 500 रुपये गिरकर 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 550 रुपये गिरकर 50770 रुपये प्रति 10 ग्राम