राकेश झुनझुनवाला को इन 4 शेयरों ने किया मालामाल
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार के वाॅरेन बफे (Warren Buffet) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का दिल का दौरा पड़ने की वजह 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया। बिग बुल ने 32 कंपनियों में निवेश किया था। 12 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों के कुल शेयर की कीमत 32,000 करोड़ रुपये थी। लेकिन पांच ऐसे स्टाॅक हैं जिसमें राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 1,000 करोड़ रुपये से 11,000 करोड़ रुपये तक की है। आइए जानते हैं उनके निधन के बाद अब शेयर बाजार में ये स्टाॅक कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं।
राकेश झुनझुनवाला की पांच बड़ी होल्डिंग
1- टाइटन
NSE में कंपनी के शेयर मंगलवार (16 अगस्त 2022) की सुबह 9:30 बजे 1.18% की तेजी के साथ 2489 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 30 जून 2022 तक के आकंड़ों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 44,850,970 शेयर थे। यानी उनके पास कुल 5.1% हिस्सेदारी थी। 13 अगस्त 2015 से 12 अगस्त 2022 तक कंपनी के शेयर 655% की छलांग लगा चुके हैं।
2- स्टार हेल्थ
30 जून 2022 तक के डाटा के अनुसार बिग-बुल के पास कंपनी की 17.5% हिस्सेदारी थी। यानी उनके पास 100, 753,935 शेयर थे। बिग-बुल के निधन के बाद पहले कारोबारी सत्र में कंपनी NSE में मामूली बढ़त बनाए हुए है। सुबह दस बजे 0.79% की तेजी के साथ कंपनी के शेयर 0.65% पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी दिसंबर 2021 में लिस्ट हुई थी। लेकिन उसके बाद से इसमें 23% की गिरावट देखने को मिली है। अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयर जुलाई 2022 से रिकवरी मोड में हैं।
3- मेट्रो ब्रांड्स
बिग बुल के बाद कंपनी का शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। NSE में 16 अगस्त 2022 की सुबह 9:30 बजे तक कंपनी के शेयर 1% तक टूट कर 847 रुपये के लेवल पर आ गए हैं। मेट्रो ब्रांड्स में 14.40 हिस्सेदारी बिग-बुल की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास है। जून 2022 के आंकड़ों के अनुसार उनके पास 39,153,600 शेयर थे। राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर 2022 की तिमाही के दौरान इस कंपनी में दांव लगाया था। तब से 12 अगस्त 2022 तक कंपनी के शेयर में 217.5% की तेजी देखने को मिली है।
4- टाटा मोटर्स
जून 2022 तक राकेश झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स के कुल 36,250,000 शेयर थे। यानी उनके पास कंपनी की कुल 1.1% हिस्सेदारी थी। 16 अगस्त 2022 की सुबह कंपनी के शेयर 0.66% की मामूली बढ़त के साथ 480.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
5- क्रिसिल
30 जून 2022 तक राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में होल्डिंग 1.1% थी। 16 अगस्त 2022 को कंपनी की ओपनिंग शुरुआती कारोबार में खराब हुई थी। लेकिन उसके बाद स्टाॅक ने अच्छी रिकवरी की। सुबह 9:55 पर 0.19% की तेजी के साथ 3261.50 रुपये पर कंपनी के शेयर ट्रेड कर रहे थे। इस साल कंपनी के शेयरों में 12 अगस्त 2022 तक 71% को तेजी देखने को मिली है।