टाटा के इस स्टॉक ने दिया 3900% रिटर्न
नई दिल्ली. बीते कुछ साल में टाटा समूह की कंपनी-टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल के स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जनवरी 2022 में स्टॉक ने अपना ऑल टाइम हाई लेवल भी देखा। बता दें कि जनवरी 2022 में स्टॉक ₹290.15 प्रति शेयर के स्तर तक गया था।
हालांकि, इसके बाद से टाटा समूह का यह स्टॉक बिकवाली के दबाव में है। इसके बावजूद जिन निवेशकों ने थोड़ा इंतजार किया उन्हें स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है। पिछले तीन वर्षों में यह स्टॉक लगभग ₹2.50 के स्तर से ₹100 के स्तर तक बढ़ गया है, जो 3,900 प्रतिशत रिटर्न को दिखा रहा है।
छह माह का रिटर्न: पिछले छह महीनों में, टाटा समूह का यह टेलीकॉम स्टॉक ₹122 से गिरकर ₹100 के स्तर पर आ गया है। इस अवधि में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, साल 2022 में यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग ₹215 से गिरकर ₹100 के स्तर पर आ गया है, इस वर्ष में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
दो साल का रिटर्न: पिछले दो वर्षों में टीटीएमएल के स्टॉक की कीमत ₹7.55 प्रति शेयर से बढ़कर ₹100 प्रति शेयर हो गई है, जो 1200 प्रतिशत के रिटर्न को दिखाता है। इसी तरह, पिछले तीन वर्षों में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹2.50 से ₹100 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि के दौरान स्टॉक में लगभग 3900 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
निवेश पर असर: किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 13 लाख रुपये हो गया गई होगी। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम ₹40 लाख हो जाती।