Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम, वायनाड से लड़ेंगे राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, इंदौर। कांग्रेस ने शुक्रवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इस लिस्ट में राहुल गांधी व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। राहुल गांधी को वायनाड व भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के राजनांगगांव से उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम चुनावी मोड में हैं। हम चुनाव प्रचार में आक्रामक रास्ते पर चल रहे हैं। राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा गुजरात पहुंच चुकी है। इसकी शुरुआत मणिपुर से हुई और इसका समापन मुंबई में होगा।
पहली सूची में साधा जातिगत समीकरण
केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम को तय कर लिया गया है। इसमें 15 जनरल, 24 एससी-एसटी व ओबीसी और अल्पसंख्यक कैटेगिरी के उम्मीदवारों पर भरोसा जताया गया है। 12 उम्मीदवार 50 साल से कम आयु के हैं।