Bareilly : मौलाना ने किया सामूहिक गिरफ्तारी एलान, हजारों लोग सड़कों पर उतरे, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सामूहिक गिरफ्तारी का एलान किया है। जुम्मे की नमाज के बाद इस तरह के बयान से पुलिस प्रशासन अलर्ट पर आ गया है।
गिरफ्तारी देने पहुंचे लोग
मौलाना तौकीर रजा के सामूहिक गिरफ्तारी का एलान करने के बाद ही मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर आ गए हैं। वह गिरफ्तारी देने की बात पर अड़ गए हैं। मौलाना ने शांति के साथ गिरफ्तारी देने की बात भी कही है।
मौलाना बोले- सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हनन
मौलाना ने कहा कि अपराधी होने पर उसको सजा दो, लेकिन गैरकानूनी तरह से मकान, मदरसा व मस्जिद पर बुलडोजर चलाना कहां तक सही है। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हनन है। हम इसका विरोध करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपनी रक्षा खुद ही करनी है। यह अधिकार हमें संविधान ने दे रखा है। हम कोई हमलावर हुआ तो उसे जान से मार देंगे। यह पुलिस प्रशासन व हिंदूवादी दल मुल्क का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं। बरेली से शुरु हुआ यह अभियान पूरे देश में चलाएंगे।