UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव बोले- ‘कांग्रेस से सीट शेयरिंग पर बात होगी, तो ही राहुल की यात्रा में जाएंगे’
एजेंसी, लखनऊ। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के अमेठी में है। इस बीच, समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर बात होती है, तो ही हम राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर अभी बातचीत चल रही है। नामों पर विचार हुआ है। उनके पास से लिस्ट आई, हमने भी उन्हें लिस्ट दी। जैसे ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा, समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल होगी।
अखिलेश यादव ने 1 बजे तक का समय दिया था
खबरों के मुताबिक, अखिलेश यादव रायबरेली में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने वाले थे। उन्होंने जिले के अपने एक बड़े नेता को फोन कर कहा था कि कांग्रेस के साथ सीटों की शेयरिंग फाइनल होने के बाद वे सोमवार दोपहर 1 बजे रायबरेली आएंगे और यात्रा में शामिल होंगे। इसलिए तैयार रखी जाए। गठबंधन का मामला है तो असर तगड़ा होना चाहिए।
बहरहाल, अखिलेश यादव के ताजा बयान से साफ है कि कांग्रेस के साथ सपा की कोई बातचीत नहीं हो पाई है और इससे वे खफा भी हैं।
बता दें, इंडी गठबंधन में साथ होने के बाद भी कांग्रेस और सपा के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। कई सीटों पर खिंचतान की स्थिति है। पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी अखिलेश के साथ थे, लेकिन अब वे एनडीए में शामिल हो चुके हैं।
मायावती ने फिर कहा, हमारा किसी से गठबंधन नहीं
इस बीच, मायावती ने एक बार फिर साफ कर दिया कि बसपा का लोकसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं है। मायावती ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा, आगामी लोकसभा आम चुनाव में बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आए दिन गठबंधन संबंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहां सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।
अतः सर्व समाज के खासकर गरीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनजर बीएसपी का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आम चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। लोग अफवाहों से ज़रूर सावधान रहें।