Budget Session 2024 LIVE: आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे पीएम मोदी, जानिए टाइमिंग"/> Budget Session 2024 LIVE: आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे पीएम मोदी, जानिए टाइमिंग"/>

Budget Session 2024 LIVE: आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे पीएम मोदी, जानिए टाइमिंग

Budget Session 2024 LIVE: यह लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) से पहले संसद का आखिरी सत्र है।

HIGHLIGHTS

  1. लोकसभा चुनाव से पहले संसद का आखिरी सत्र
  2. भाजपा ने सभी सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
  3. इंडिया गठबंधन पर तीखे प्रहार कर सकते हैं पीएम

एजेंसी, नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में सोमवार का दिन अहम होने जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगे। पीएम मोदी शाम 5 बजे लोकसभा में बोलेंगे।

 

भाजपा ने सभी सांसदों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। बता दें, यह लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) से पहले संसद का आखिरी सत्र है। पीएम मोदी इंडिया गठबंधन समेत तमाम मुद्दों पर बोल सकते हैं। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाएंगे।

 

भाजपा और नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है, लेकिन इन दलों के बीच अब तक सीटों के बंटवारे पर खींचतान चल रही है। टीएमसी और सपा जैसे क्षेत्रीय दल कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं।

naidunia_image

 

इससे पहले बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना संबोधन दिया था और इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button