Health News : अब जबलपुर में मेडिकल का प्लास्टिक सर्जरी विभाग भी करेगा कुष्ठ रोगियों की सर्जरी
HIGHLIGHTS
- एनएचएम मिशन संचालक द्वारा अधिष्ठाता के नाम पत्र जारी किया गया है।
- मेडिकल कालेज में केंद्र शुरू होने के बाद जिला अस्पताल पर दबाव कम होगा।
- प्लास्टिक सर्जरी विभाग में कुष्ठ राेगियों के लिए 10 बेड अलग से आरक्षित किए जाएंगे।
Health News : जबलपुर में शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग को नई जिम्मेदारी मिल गई है। इसी के साथ अब कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों को रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के लिए मरीजों अब सिर्फ जिला अस्पताल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र द्वारा मेडिकल कालेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग को भी अब राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ राेगियाें को सेवाएं प्रदान के लिए अधिकृत किया गया है, जिसमें रोगियों की रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी भी की जाएगी। एनएचएम मिशन संचालक द्वारा अधिष्ठाता के नाम पत्र जारी किया गया है।
मेडिकल कालेज में केंद्र शुरू होने के बाद जिला अस्पताल पर दबाव कम होगा
प्लास्टिक सर्जरी विभागध्यक्ष डा. पवन अग्रवाल ने बताया कि विभाग में पूर्व में भी रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी हो रहीं थीं, लेकिन अधिकृत केंद्र बनने से मरीजों को ज्यादा लाभ मिलेगा। मेडिकल कालेज में केंद्र शुरू होने के बाद जिला अस्पताल पर दबाव कम होगा।
आर्थिक मदद के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी
डा. अग्रवाल ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी विभाग में अब कुष्ठ राेगियों के लिए 10 बेड अलग से आरक्षित किए जाएंगे। विभाग में संसाधनों के साथ-साथ प्रशिक्षित प्लास्टिक सर्जन्स की टीम है जो रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी में प्रशिक्षित है। लिहाजा, मरीजों को ज्यादा बेनिफिट मिलेगा, साथ ही शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।