PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी, वकील को सौंपी बोर्ड की कमान"/>

PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी, वकील को सौंपी बोर्ड की कमान

खेल डेस्क, नई दिल्ली। PCB Chairman, Shah Khawar: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया चेयरमैन मिला है। सुप्रीम कोर्ट के वकील शाह खावर को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पीसीबी ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी सूचना दी। शाह खावर क्रिकेट बोर्ड के चुनाव आयुक्त भी हैं। वो पिछले सप्ताह पद ग्रहण करेंगे। फिलहाल जका अशरफ पीसीबी के अध्यक्ष हैं। कार्यवाहक प्रधानमंतरी अनवारुल हक काकर ने अशरफ के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। शाह खावर को फिलहाल अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

14 महीनों में 6वें चेयरमैन

शाह खावर ने एक बयान में कहा कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक अनवारुक हक का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने मुझपर भरोसा जताया है। मेरा काम निष्पक्ष रहकर पीसीबी के लिए इलेक्शन कराना है। पिछले 14 महीनों में शाह पीसीबी चेयरमैन बनने वाले 6वें शख्स हैं। इससे पहले रमीज राजा, नजम सेठी, अहमद शहजाद,फारूख राणा और जका अशरफ इस पद को संभाल चुके हैं।

अंतरिम चैयरमैन है शाह खावर

शाह खावर का PCB के सीओओ नसीर, निर्देशक और स्टाफ ने स्वागत किया है। वे चुनाव तक इस पर बने रहेंगे। 2021 में एहसान मणि के बाद किसी ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। रमीज राजा ने सिंतबर 2021 से 22 दिसंबर तक सेवा दी। नजम सेठी दिसंबर 2022 से जून 2023 और जका अशरफ जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक अध्यक्ष पद पर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button