‘मौजूदा जनरेशन नहीं है विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसी, उनके लिए IP
नई दिल्ली.इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भारतीय क्रिकेट पर कैसा असर पड़ रहा है? यह हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। जब से आईपीएल शुरू हुआ है, टीम इंडिया एक भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाई है। आईपीएल में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग का मानना है कि इस टी20 लीग का भारतीय क्रिकेट पर अच्छा असर नहीं पड़ा है। इसके अलावा हॉग ने मौजूदा समय के क्रिकेटरों की तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा से करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों जैसा कमिटमेंट आज की जनरेशन में नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट, 124 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हॉग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल का इंडियन क्रिकेट पर बुरा असर पड़ रहा है। क्योंकि वे ऐसे प्रोसेस से आ रहे हैं कि उनका फोकस ज्यादा टी20 क्रिकेट पर है शायद इसलिए क्योंकि इसमें ज्यादा पैसा है। यह छोटा फॉर्मेट है, मैच जल्दी खत्म हो जाते हैं। आईपीएल में पैसा आसानी से मिल जाता है।’
हॉग ने आगे कहा, ‘अगर फोकस टी20 क्रिकेट पर ज्यादा होता है, तो वह बड़े फॉर्मेट पर फोकस नहीं कर पाते हैं। उन्हें नहीं पता होता है कि कैसे गेंदबाज को एक बल्लेबाज को फंसाना उसका विकेट निकालना होता है। कैसे बल्लेबाज अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं, विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह आज की जनरेशन नहीं खेल रही है। आईपीएल से उन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है, जो अभी बस डेब्यू कर रहे हैं।’