Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में उत्तर भारत, जानिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात में कैसा रहेगा मौसम
HIGHLIGHTS
- कई राज्यों में हो रही बेमौसम बारिश
- मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार
- गुजरात में बिजली गिरने से 20 की मौत
एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान और महाराष्ट्र के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई। यह सिलसिला सोमवार और मंगलवार को भी जारी रह सकता है। मध्य प्रदेश कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। यहां पढ़िए National Weather Report
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिगड़ा मौसम
मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे उत्तर भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही छिटपुट गरज और बिजली भी गिर सकती है।
जिन राज्यों में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है उनमें गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
आने वाले दिनों में जिन क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है उनमें गुजरात राज्य, दक्षिण राजस्थान, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण मध्य प्रदेश शामिल हैं।
देश के किन राज्यों में हो रही बारिश
आईएमडी ने भारी बारिश की चेतावनी ऐसे समय जारी की है, जब केरल और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में नवंबर में असामान्य बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 26 नवंबर से अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
गुजरात में बिजली गिरने से 20 की मौत
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीते हफ्ते पूरे गुजरात में बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। गुजरात भी उन राज्यों में शामिल है जहां बेमौसम बारिश हो रही है।