यह राजनीति नहीं धर्मनीति है, हमें किसी पार्टी से मतलब नहीं, राहुल गांधी के ‘बयान’ पर बोले- पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास
एएनआई, अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना स्टैंड बता दिया है। उन्होंने कहा कि वे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे। राहुल के बयान पर श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अपने विचार रखें है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह राजनीति नहीं धर्मनीति है। सोमवार को कांग्रेस के नेता यहां आए थे। हमने सबको सम्मानित किया। आचार्य दास ने कहा, ‘हमें किसी दल से मतलब नहीं है। जो यहां आता है उसे हम राम भक्त समझते हैं।’
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने 22 जनवरी को राजनीतिक कार्यक्रम बताया है। उन्होंने कहा कि मैं धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता। मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे मेरे धर्म के कपड़े पहनने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम उस दिन वहां नहीं जाएंगे, कांग्रेस से कोई भी वहां जा सकता है, लेकिन हम सियासी इवेंट में नहीं जाएंगे।’
अयोध्या: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “…यह राजनीति नहीं धर्मनीति है…कल कांग्रेस के नेता यहां आए थे और हमने सबको सम्मानित किया…हमें किसी पार्टी से मतलब नहीं है…जो यहां आता है उसे हम राम भक्त समझते… pic.twitter.com/dIULhPfKbx
राहुल गांधी ने बताया क्या है उनका धर्म?
कांग्रेस नेता ने कहा कि जो सचमुच धर्म को मानते हैं, वो निजी रिश्ता रखता है। वे अपने जीवन में धर्म का प्रयोग करते हैं। उन्होंने आगे कहा, मैं धर्म के सिद्धांतों पर जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं। मैं अहंकार से नहीं बोलता और नफरत नहीं फैलता। यह मेरे लिए हिंदू धर्म है।