Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या जाने से लालू यादव का इनकार, कांग्रेस नेता कहा, ‘तंबू में दो गुड़िया रखकर उसे राम कह दिया’
HIGHLIGHTS
- राम मंदिर पर विपक्षी नेताओं के विवादित बयान जारी
- लालू ने किया इन्कार, तो कर्नाटक के कांग्रेस नेता ने कही भावनाएं आहत करने वाली बात
- केएन राजन्ना के बयान पर कांग्रेस की मौन सहमति
एजेंसी, नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में उत्साह का माहौल है। वहीं वोटों की चिंता में फंसे विपक्षी नेताओं को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें।
कांग्रेस नेता का विवादित बयान
कर्नाटक कांग्रेस नेता और मौजूदा सरकार में मंत्री केएन राजन्ना ने राम मंदिर पर विवादित बयान दिया है।
राम मंदिर का इतिहास हजारों सालों का है, लेकिन भाजपा चुनावों के लिए मंदिर बना रही है। भाजपा लोगों को धोखा दे रही है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा,”जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था तो मैं अयोध्या गया था। तंबू में दो डॉल रखकर उन्हें ये लोग (बीजेपी) राम भगवान कहने लगे।
बता दें, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर चुका है। कांग्रेस ने बकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा कि यह भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम है, इसलिए सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे।