Sunderkand Path: दिल्ली में श्रीराम की लहर, हनुमान भक्ति में डूबे सीएम केजरीवाल, पत्नी संग किया सुंदरकांड पाठ
एएनआई, नई दिल्ली। Delhi Sunderkand Path: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सुंदरकांड का आयोजन करा रही है। मंगलवार को रोहिणी के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुंदरकांड पाठ में शामिल होने के लिए पत्नी संग पहुंचे। रोहिणी के सेक्टर 11 के प्राचीन श्रीबालाजी मंदिर में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए।
आप ने एलान किया है कि हर महीने के पहले मंगलवार को दिल्ली में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 16 जनवरी से हुई। पार्टी ने बयान जारी कर सोमवार (15 जनवरी) को कहा था कि वह राजधानी की सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड का आयोजन करेगी। विधायक और पार्षद हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन करेंगे।
सौरभ भारद्वाज शामिल हुए
इससे पहले कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज चिराग सुंदरकांड पाठ के आयोजन में शामिल हुए। बता दें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीति जारी है। विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर सियासी फायदा उठाने का आरोप लगाया है।
भाजपा ने सुंदरकांड पर उठाए सवाल
दिल्ली में सुंदरकांड के पाठ पर भाजपा प्रवक्ता बांसुरी स्वराज ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही सीएम अरविंद केजरीवाल को भगवान राम और सुंदरकांड पाठ याद आता है। पहले भी एमसीडी चुनाव में सुंदरकांड के पाठ की घोषणा की थी।