Iran Israel Conflict: ईरान का इराक पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला, मोसाद मुख्यालय पर अटैक में 4 लोगों की मौत
HIGHLIGHTS
- कुर्दिस्तान सरकार की सुरक्षा परिषद ने जानकारी दी है कि ईरान के हमलों में 4 नागरिकों की मौत हो गई है।
- ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास गिरी थी।
- एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि इन हमलों में कोई भी अमेरिकी सुविधा प्रभावित नहीं हुई।
एपी, एरबिल (इराक)। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मंगलवार आधी रात के आसपास उत्तरी इराकी शहर में कथित रूप से ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के खिलाफ मिसाइल हमला किया। इराक में कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद के अनुसार, एरबिल शहर में हुए हमले में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है और इस बैलिस्टिक मिसाइल हमले के कारण कुछ समय के लिए हवाई यातायात को भी डायवर्ट कर दिया गया।
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बैलिस्टिक मिसाइल हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि, हमने सीरिया में इस्लामिक स्टेट से जुड़े ठिकानों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि एरबिल में मिसाइल हमले का उद्देश्य जासूसी मुख्यालयों और उन स्थानों को नष्ट करना था, जिनका उपयोग ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों ने ईरान के करमन में आत्मघाती बम हमले की योजना बनाने के लिए किया था, जिसमें 86 लोग मारे गए थे।
हमले में मारे गए 4 लोगों की मौत
कुर्दिस्तान सरकार की सुरक्षा परिषद ने जानकारी दी है कि ईरान के हमलों में 4 नागरिकों की मौत हो गई है और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास गिरी थी। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि इन हमलों में कोई भी अमेरिकी सुविधा प्रभावित नहीं हुई। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर कई बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। उन्होंने कहा कि इराक के कुर्द क्षेत्र में स्थित इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर भी हमला किया है। ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया के अधिकारी का कहना है कि करीब 10 मिसाइल अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास के इलाके में गिरी हैं।
बैलिस्टिक मिसाइल हमले से भड़का अमेरिका
ईरान द्वारा इराक में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने पर अमेरिका भड़क गया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इराक के उत्तरी शहर एरबिल के पास ईरान ने हमले किए। हम इसकी निंदा करते हैं। अमेरिका इराक और कुर्दिस्तान सरकार का समर्थन करते हैं।