Ecuador News: लाइव टीवी शो के दौरान स्टूडियो में घुसे हथियारबंद, एंकर को बनाया बंधक"/> Ecuador News: लाइव टीवी शो के दौरान स्टूडियो में घुसे हथियारबंद, एंकर को बनाया बंधक"/>

Ecuador News: लाइव टीवी शो के दौरान स्टूडियो में घुसे हथियारबंद, एंकर को बनाया बंधक

HIGHLIGHTS

  1. दक्षिण अमेरिकी देश है इक्वाडोर
  2. राजनीतिक स्थिरता के बाद अब हिंसा
  3. राष्ट्रपति ने जताई गृह युद्ध की आशंका

एजेंसी, गुयाकिल। राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहे दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इमरजेंसी के हालात के बीच यहां हथियार बंद आतंकी हावी होते जा रहे हैं।

ताजा खबर इक्वाडोर के बंदरगाह शहर गुयाकिल से है। यहां लाइव शो के दौरान बंदूकधारी टीवी स्टूडियो में घुस गए और एंकर को बंधक बना लिया। 

जानकारी के मुताबिक, घटनाक्रम एक सरकारी टीवी चैनल का है। यहां नकाबपोश लोग बंदूकें और विस्फोटक लहराते हुए घुस गए। इसके ठीक बाद राष्ट्रपति ने एलान किया कि हिंसा ग्रस्त देश अब आंतरिक सशस्त्र संघर्ष में प्रवेश कर गया है।

पूरी दुनिया ने देखा क्या हो रहा इक्वाडोर में

जानकारी के मुताबिक, यह एक हाई-प्रोफाइल गिरोह की करतूत है, जिसके नेता एडोल्फो फिटो को हाल ही में जेल से भाग गया है।

गिरोह के लोग हुड पहने घुसे और स्टूडियो में काम कर रहे लोगों को जबरदस्ती नीचे बैठने को कहा। इससे वहां चीख-पुकार मच गई। तत्काल लाइव प्रसारण रोक दिया गया। फिलहाल यह साफ नहीं है कि दहशतगर्दों को वहां से निकाला गया है या नहीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button