PM Modi Varanasi Visit Live: PM मोदी लंका चौक से रोड शो शुरू, रथ पर CM योगी भी मौजूद
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी का वाराणसी में रोड शो शुरू।
- बीएचयू के गेस्ट हाउस से शुरू हुआ रोड शो।
- पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ भी मौजूद।
PM Modi UP Varanasi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो करने के लिए पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का रोड शो 5 घंटे तक चलेगा। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस रोड शो में 10 लाख लोगों लाने की तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह 11 बजे वाराणसी से अपना नामांकन करेंगे।
वाराणसी के लंका चौक से शुरू किया रोड शो, कांग्रेस से अजय राय करेंगे पीएम मोदी का मुकाबला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है।
पीएम मोगी के साथ सीएम योगी भी मौजूद, भारी संख्या में समर्थक पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। पीएम मोदी के साथ वाहन पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। वह समर्थकों को हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने वाराणसी में शुरू किया रोड शो, कल करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो से पहले वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। वह कल लोकसभा इलेक्शन के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।