बेंगलुरु: महिला CEO ने 4 साल के बेटे की हत्या की, नहीं चाहती थी तलाकशुदा पति मासूम से मिले
HIGHLIGHTS
- महिला ने गोवा में की बेटे की हत्या
- लाश को बैग में भरकर ला रही थी कर्नाटक होटल
- स्टाफ की शक पर पुलिस ने पकड़ा
एजेंसी, बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस ने एक महिला सीईओ को अपने चार साल के मासूम बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका तलाकशुदा पति अपने बेटे से मिले। यहां पढ़िए पूरी क्राइम स्टोरी
महिला की पहचान सूचना सेठ के रूप में हुई है, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप की सीईओ है। सूचना को सोमवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गिरफ्तार किया गया।
गोवा में हत्या, बैग में भरकर निकली होटल से, ऐसे हुई गिरफ्तारी
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला की शादी 2010 में हुई थी, लेकिन 2019 में तलाक हो गया। कोर्ट ने बेटे की कस्टडी मां को दी, लेकिन यह भी कहा कि हर रविवार को पिता बेटे से मिल सकेगा।
महिला नहीं चाहती थी कि पूर्व पति बेटे से मिले। इस रविवार को बेटे को पूर्व पति से मिलने से रोकने के लिए महिला बेटे को लेकर गोवा चली गई। यहां एक होटल में रुकी और बेटे की हत्या कर दी। लाश को बैग में भरकर बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई।
महिला के होटल से रवाना होने के बाद होटल कर्मियों को शक हुआ, क्योंकि जाते समय महिला के साथ बेटा नहीं था। पुलिस को सूचना दी गई। टैक्सी ड्राइवर से पूछा गया तो महिला का पता मिल गया और पुलिस ने कर्नाटक में पकड़ लिया।