Maldives Row: भारी पड़ा मोदी से पंगा, मालदीव में उठी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने की मांग
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने शेयर की थी लक्षद्वीप की तस्वीरें
- उसके बाद से मालदीव की सरकार को लगी मिर्ची
- चीन के प्रति ज्यादा झुकाव रखते हैं राष्ट्रपति मुइज्जू
एजेंसी, नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मालदीव के नेताओं की टिप्पणी के बाद वहां भारी बवाल मचा है। अब तो वहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को पद से हटाने की मांग भी उठने लगी है।
मालदीव में संसदीय अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने की मांग की है। अजीम ने कहा है कि मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना चाहिए।
भारत – मालदीव विवाद, जानिए पूरा मामला
इस विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया। लक्षद्वीप के सुंदर समुद्र तट से पीएम मोदी की तस्वीरें वायरल हुईं, तो मालदीव को मिर्ची लग गई।
वहां की मौजूदा सरकार के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए। इसके बाद भारत में गुस्सा भड़क गया। मालदीव जाने वाले टूरिस्ट ने अपनी फ्लाइट कैंसिल करना शुरू की, तो मालदीव को होश आया कि कितना बड़ा नुकसान होने जा रहा है। आनन फानन में तीनों मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया, लेकिन अब तक बात नहीं बनी है।
भारत हमारे लिए 911 कॉल
मालदीव के साथ राजनयिक विवाद के बीच वहां की पूर्व रक्षा मंत्री मारिया अहमद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मालदीव सरकार की ‘अदूरदर्शिता’ को दर्शाती है। वास्तव में भारत हमारे लिए 911 कॉल है। जब भी संकट आएगा, हम सबसे पहले भारत को ही कॉल करेंगे।