12 घंटे ड्यूटी के बाद मिलती है कच्ची रोटी और पानी वाली दाल,

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस लाइन स्थित मेस में खाना अच्छा ना बनने की शिकायत को लेकर एक सिपाही वर्दी में ही सड़क पर आ गया. अपने हाथों में खाने की प्लेट में रोटी दाल चावल लेकर सिपाही ने खाने की गुणवत्ता बताई. उसने कहा, पानी जैसी दाल मिलती है, कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. मामले को लेकर वीडियो भी वायरल हो गया है. सबके सामने सिपाही ने रो रोकर मेस में मिलने वाले खाने की असल कहानी बताई.

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ का मनोज कुमार फिरोजाबाद पुलिस लाइन में कांस्टेबल है. बुधवार को उसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह थाली में रखी दाल को दिखा रहा है. पानीनुमा दाल को लेकर गुस्सा जता रहा है. इसके अलावा रोटियों को दिखाया कि ये कच्ची रोटियां कैसे खाएं. उसने कहा कि आठ घंटे तक ड्यूटी देने के बाद ये भोजन मिलेगा तो कैसे स्वास्थ्य बेहतर हो पाएगा.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मनोज मेस में अच्छा खाना न मिलने की शिकायत करने अपने सीनियर अधिकारियों के पास पहुंचा था, सड़क पर सिपाही ने आपनी आप बीती रो-रोकर सुनाई. उसने बताया मेस में जो खाना बन रहा है, वह बहुत खराब बनता है. पानी जैसी दाल बन रही है और रोटी भी खाने लायक नहीं है.

वहीं इस पूरे मामले में फिरोजाबाद पुलिस ने कहा है कि मैस के खाने की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायती प्रकरण में खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे है. उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी को आदतन अनुशासनहीनता, गैरहाजिरी व लापरवाही से सम्बन्धित 15 दण्ड विगत वर्षो में दिये गये है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button