PM Lakshadweep Visits: पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में किए प्रकृति के दर्शन, स्नॉर्कलिंग कर लिया रोमांच का आनंद
एएनआई, लक्षद्वीप। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्यद्वीप के दौरे की तस्वीरें सामने आई हैं। यह तस्वीरें बताती हैं कि वह भले ही 73 साल के हो गए हों, लेकिन उनके अंदर जीवन को जीने का रोमांच भरपूर है। उन्होंने लक्ष्यद्वीप की शांति का अनुभव किया व समुद्र में स्नॉर्कलिंग कर रोमांच का भी अनुभव किया।
पीएम मोदी ने कहा कि लक्ष्यद्वीप दौरे पर उन्होंने अगत्ती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों से बातचीत हुई। द्वीप पर लोगों ने मेरा स्वागत किया उसके सभी का दिल से धन्यवाद है। लक्ष्यद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही अद्भुत है। यहां आप सकारात्मक शांति का अनुभव कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि लक्ष्यद्वीप की शांति में भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए सोचना का अवसर मिला। मैंने यह विचार किया कि 140 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए और बेहतर काम कैसे किया जाए।
पीएम मोदी ने की स्नॉर्कलिंग
पीएम मोदी ने स्नॉर्कलिंग कर अपने अंदर के रोमांच को अपनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आपके अंदर रोमांच है तो लक्ष्यद्वीप एक बेहतर जगह है।
मॉर्निग वॉक का लिया आनंद
पीएम मोदी ने सुबह के समय मॉर्निंग वॉक भी की। उन्होंने समुद्र तट के पास शुद्ध हवा का आनंद लिया।