हड़ताल का असर: मुंबई के 50% पंप पर पेट्रोल नहीं, दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी की सप्लाई नहीं"/> हड़ताल का असर: मुंबई के 50% पंप पर पेट्रोल नहीं, दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी की सप्लाई नहीं"/>

हड़ताल का असर: मुंबई के 50% पंप पर पेट्रोल नहीं, दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी की सप्लाई नहीं

HIGHLIGHTS

  1. केंद्र सरकार ने बनाया है हिट एंड रन कानून
  2. 7 साल की जेल और 10 लाख जुर्माने का प्रावधान है
  3. इसी का विरोध कर रहे हैं ड्राइवर

एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की हड़ताल का मंगलवार को दूसरा दिन है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब उन राज्यों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है।

Truckers Strike Day 2 LIVE Updates From MP, CG And Maharashtra

मुंबई के 50% पंप पर पेट्रोल नहीं हैं। आपूर्ति नहीं हुई, तो शाम तक परेशानी बढ़ जाएगी। वहीं दिल्ली की आजादपुर मंडी में मंगलवार सुबह सब्जी की सप्लाई नहीं होने से भी आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह महाराष्ट्र में भी पेट्रोल और डीजल की किल्लत महसूस की जा रही है। मुंबई में सिर्फ 50 फीसदी पेट्रोल बचा है। इसके अलावा अन्य बड़े शहरों में भी पेट्रोल डीजल पंप सूखते जा रहे हैं। लोगों की लंबी लाइनें लगी हैं।

naidunia_image

पंजाब में भी व्यापक असर देखने को मिली है। कानून के विरोध में ट्रकों और बसों सहित बड़ी संख्या में वाणिज्यिक वाहनों के चक्के थमे हैं।

ट्रक चालकों ने मोगा में लुधियाना-फ़िरोजपुर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यातायात बाधित हो गया। ट्रांसपोर्टरों के अनुसार, ट्रक चालक भी अंबाला के पास शंभू सीमा पर एकत्र हो गए हैं, जिससे ट्रकों की आवाजाही बाधित हो गई।

पश्चिम बंगाल में भी असर जारी है। कोलकाता पुलिस ने कहा कि सैकड़ों ट्रक और वाणिज्यिक वाहन चालकों ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में दानकुनी टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 को अवरुद्ध कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button